Sanath Jayasuriya charged under ICC Anti-Corruption Code | वनइंडिया हिंदी

2018-10-16 822

Sanath Jayasuriya charged under ICC Anti-Corruption Code. The ICC has charged former Sri Lankan captain Sanath Jayasuriya with two counts of breaching the ICC Anti-Corruption Code. Jayasuriya, the former Sri Lanka Cricket Chair of Selectors, has been charged with the following offences under the Code.

#SanathJayasuriya #ICC #ACU

जयसूर्या पर लगे गंभीर आरोप | एक दिन पहले ही यह खबर आई कि आईसीसी ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या पर भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई (एसीयू) के नियमों के उल्लंघन के उन पर आरोप लगाए हैं. आईसीसी ने जयसूर्या पर भ्रष्टाचार की आचार संहिता के दो नियमों के तहत जयसूर्या पर आरोप लगाए और क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने दिग्गज क्रिकेटर से 15 दिन के भीतर उनसे जवाब मांगा है |